Q1. Which of the following mountain pass has created by the Tista River ?
निम्नलिखित में से कौन सा पर्वतीय दर्रा तिस्ता नदी द्वारा बनाया गया हैं ?
(A) Nathu La / नाथू ला
(B) Jalep La / जेलेप ला
(C) Niti Pass / नीती दर्रा
(D) Both A and B
ANS: = (B) Jalep La / जेलेप ला
Jalep La(Pass) has created by the Tista River. The pass is in Sikkim and route connects Lhasa to India. The pass is 46 meter/ 151 feet in length.
जेलेप ला (दर्रा) का निर्माण तिस्ता नदी द्वारा किया गया हैं। यह मार्ग सिक्किम में हैं और यह मार्ग ल्हासा को भारत से जोड़ता हैं। दर्रा 46M/151feet लम्बाई का हैं।
Q2. The woman who became first IAS officer in India ?
वह महिला जो भारत में पहली IAS अधिकारी बानी ?
(A) Anna Rajam Malhotra/अन्ना राजम मल्होत्रा
(B) M. Fatima Biwi/एम फातिमा बीवी
(C) Kiran Bedi/किरण बेदी
(D) None of the above/इनमे से कोई नहीं
ANS: = (A) Anna Rajam Malhotra/अन्ना राजम मल्होत्रा
अन्ना राजम मल्होत्रा भारत की पहली महिला IAS अधिकारी थी। ये 1951 बैच की IAS अधिकारी थी। इनकी विवाह R.N. मल्होत्रा के सांथ हुई, जो इनके ही बैच के थे। अन्ना राजम मल्होत्रा का जन्म 17 जुलाई 1927 को तथा इनकी मृत्यु 17 सितम्बर 2018 को हुयी थी।
Q3. भारत में पश्चिमी शिक्षा एवं अंग्रेजी भाषा शुरू करने के लिए वकालत किसने की थी ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) राजा राम मोहन राय
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
ANS: = (B) राजा राम मोहन राय
Details :- भारत में पश्चिमी शिक्षा एवं अंग्रेजी भाषा शुरू करने के लिए वकालत राजा राम मोहन राय ने की थी। चार्ल्स वुड डिस्पैच जिसे भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा भी कहा जाता है, भारत में शिक्षा के विकास से सम्बंधित पहला विस्तृत प्रस्ताव था। देश में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा के स्तर की समीक्षा के लिए हंटर आयोग बनाया गया।
Q4. Himachal Pradesh was established in which year?
(A) 1 November 1966
(B) 25 January 1971
(C) 2 June 2014
(D) 1 November 2000
ANS: = (B) 25 January 1971
Details: - Himachal Pradesh Established in 25 January 1971.
0 Comments