Q1. किस क्रांतिकारी ने खुद से मौत को गले लगाया था ?
(A) खुदीराम बोस
(B) राम बिहारी बोस
(C) भगत सिंह
(D) चंद्रशेखर आजाद
ANS: = (D) चंद्रशेखर आजाद
Details: - चंद्रशेखर आजाद खुद मौत को गले लगाने वाले क्रांतिकारी थे। चंद्रशेखर आजाद 27 फरवरी 1931 ई. में इलाहबाद के अल्फ्रेड पार्क में मौजूद थे जहाँ अंग्रेजो से मुठभेड़ होने पर अंतिम गोली स्वयं को मार ली थी।
Q2. इनमे से किस योगदान के लिए एडवर्ड जेनर प्रशिद्ध हैं ?
(A) टीका
(B) बिजली द्वारा प्राणदण्ड
(C) डायलिसिस
(D) ओपन हार्ट सर्जरी
ANS: = (A) टीका
Details:- टीका (Vaccination) के विकास में एडवर्ड जेनर ने योगदान दिया। एडवर्ड जेनर ने सर्वप्रथम चेचक के टीका को तैयार किया, जबकि पोलियों का वैक्सीन जॉन-साल्क और अल्बर्ट साबिन ने बनाया था।
Q3. मधुबनी चित्रकला शैली मूलतः किस राज्य से सम्बंधित हैं ?
(A) उड़ीसा
(B) आंध्र-प्रदेश
(C) बिहार
(D) मध्य-प्रदेश
ANS: = (C) बिहार
Details:- मधुबनी चित्रकला का सम्बन्ध बिहार से हैं। मधुबनी चित्रकला में धार्मिक और लौकिक दोनों प्रकार का चित्र बनाया जाता है। मधुबनी पेंटिंग एक प्रकार की फोक (लोक) पेन्टिंग है, जो मिथिला के नेपाल और बिहार के क्षेत्र में बनायीं जाती। इसे मूल रुप से झोपड़ियों की दिवार पर किया जाता है परन्तु वर्तमान में यह कपडे, पेपर या कैनवास पर बनायीं जाती है। ध्यातव्य है कि बिहार के मधुबनी पेन्टिंग जिले में इसका केंद्र होने के कारण इसे मधुबनी पेन्टिंग कहा जाता हैं।
Q4. आजीवक सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे ?
(A) उपाली
(B) आनंद
(C) मक्खली गोशाल
(D) रघुलोभद्र
ANS: - (C) मक्खली गोशाल।
व्याख्या = बुद्ध के जन्म के पूर्व एक प्रमुख धार्मिक सम्प्रदाय आजीवक सम्प्रदाय था, जिससे संस्थापक मक्खली गोशल थे। इनका मत नियतिवाद कहा जाता हैं।
(A) उपाली
(B) आनंद
(C) मक्खली गोशाल
(D) रघुलोभद्र
ANS: - (C) मक्खली गोशाल।
व्याख्या = बुद्ध के जन्म के पूर्व एक प्रमुख धार्मिक सम्प्रदाय आजीवक सम्प्रदाय था, जिससे संस्थापक मक्खली गोशल थे। इनका मत नियतिवाद कहा जाता हैं।
0 Comments