Q1. गुमशुदा और बेसहारा बच्चों का पता लगाने और उन्हें उनके परिवारों के साथ फिर से मिलाने के लिए कौन सा कार्यक्रम शुरू किया गया था ?
(A) ऑपरेशन किलकारी
(B) ऑपरेशन मुस्कान
(C) ऑपरेशन राहत
(D) ऑपरेशन बचपन
ANS: = (B) ऑपरेशन मुस्कान
Q2. एक कंपनी नियमित सेवाएं ज्यादातर अन्य देशों में मौजूद बाहरी स्रोतों से प्रदान करती है, जो पहले आतंरिक रूप से या देश के भीतर मौजूद स्रोतों से प्रदान की जाती थी। इस व्यवसायिक प्रक्रिया को क्या कहा जाता हैं ?
(A) आउटसोर्सिंग
(B) वैश्विकरण
(C) उदारीकरण
(D) निजीकरण
ANS: = (A) आउटसोर्सिंग
Q3. दुनियाँ के वे क्षेत्र, जो किसी एक राज्य के संप्रभु क्षेत्राधिकार के बाहर स्थित हैं, अतएव उन्हें अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा सामान्य प्रशासन की आवश्यकता होती हैं, क्या कहलाते हैं ?
(A) पारिस्थितिकी तंत्र
(B) ग्लोबल कॉमन्स
(C) शून्य रेखा
(D) बंजर इलाके
ANS: = (B) ग्लोबल कॉमन्स
0 Comments