Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं ?


Q1. एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं ?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर 
(B) भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर
(C) केंद्रीय वित्त मंत्री 
(D) केद्रीय वित्त सचिव 
ANS:- (C) केंद्रीय वित्त मंत्री 
एक रुपये के नोट पर केंद्रीय वित्त मंत्री के हस्ताक्षर होते है। जबकि एक रुपये के सिक्के या नोटों और अन्य मूल्य वर्ग के सिक्कों को छोड़कर भारत में विभिन्न मूल्य वर्ग के नोटों को जारी करने का एकाधिकार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को प्राप्त होता हैं, जिन पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का हस्ताक्षर होता हैं। 

Q2. बौद्ध शिक्षा का वर्णन निम्नलिखित में से किसमें हैं ?
(A) त्रिरत्न में
(B) त्रिपिटक में
(C) शीलव्रत में
(D) अणुव्रत में
ANS: = (B) त्रिपिटक में
बौद्ध शिक्षा का वर्णन त्रिपिटक में मिलता हैं। त्रिपिटक बौद्ध शिक्षा का मूल ग्रंथ हैं। यह पाली भाषा में रचित हैं। इसको तीन भागों में बांटा गया हैं-
1-सुत्त पिटक
2- विनय पिटक
3- अभिधम्म पिटक
इनको बुद्ध के महापरिनिर्वाण के बाद संकलित किया गया था।


Q3. चतुर्थ बौद्ध सम्मलेन किसके शासनकाल में हुआ था ?
(A) अशोक
(B) चन्द्रगुप्त
(C) कनिष्क
(D) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
ANS: - (C) कनिष्क।
व्याख्या = बौद्ध धर्म की चतुर्थ तथा अंतिम संगीति (सम्मलेन) कुषाण शासक कनिष्क के राज्यकाल में कश्मीर के कुण्डलवन में हुई थी। इसकी अध्यक्षता वसुमित्र ने की तथा अश्वघोष इसके उपाध्यक्ष बने।


Q4. नीम के पत्ते किस धातु कि कमी से पीले हो जाते हैं ?
(A) Mg(मैग्नीशियम)
(B) Al (एल्युमिनियम)
(C) Cu (कॉपर)
(D) Fe  (आयरन)
ANS: - (A) Mg(मैग्नीशियम)
Mg वह धातु हैं  जो पौधों  में पाया जाता हैं। Mg धातु की कमी से पौधों के पत्ते पीले होने लगते हैं, और इस बीमारी को क्लोरोसिस के नाम से जाना जाता हैं यह केवल पौधों में होने वाली बीमारी होती हैं।
EX: -




Q5. सतलज नदी का पुराना नाम क्या हैं ?
(A) शतुद्री 
(B) विपासा 
(C) कुभा 
(D) परुष्णी 
ANS: = (A) शतुद्री। 
Details: - दिए गए नदियों के पुराने तथा वर्तमान नाम क्रमशः -
(A) शतुद्री  = सतलज 
(B) विपासा = व्यास 
(C) कुभा = काबुल 
(D) परुष्णी = रावी 

Post a Comment

0 Comments