Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शोर के किस स्तर से ऊपर का शोर कान में दर्द एवं क्षति का कारण होता हैं ?


Q. शोर  के किस स्तर से ऊपर का शोर कान में दर्द एवं क्षति का कारण होता हैं ?
(A) लगभग 80 डेसीबल(decibels)
(B) लगभग 130  डेसीबल(decibels)
(C) लगभग 150  डेसीबल(decibels)
(D) लगभग 180 डेसीबल(decibels)

ANS:- (B) लगभग 130  डेसीबल(decibels),
हम इंसान 20Hz-20000Hz तक की ध्वनि को सुनने में सक्षम होते हैं। साधारण बातचीत की ध्वनि 30-35 डेसीबल होता हैं, जबकि 130 डेसीबल की ध्वनि शोर के अन्तर्गत आती हैं। जो कानों में दर्द एवं क्षति का कारण होता हैं। डेसीबल(Decibel) ध्वनि मापन की इकाई हैं। 20000Hz से ऊपर की ध्वनि Ultrasound, तथा 20Hz से कम की ध्वनि Infrasound कहलाती हैं। 

Note:- Infrasound and Ultrasound को हम इंसान नहीं सुन सकते, लेकिन Infrasound को हांथी सुन सकते हैं, तथा Ultrasound को चमगादड़ सुन सकते हैं।


आपको यह पोस्ट अच्छी लगी और यह आपके के लिए जानकारी युक्त हो तो इसे 3 लोगो के सांथ और Share कीजिये, जिससे उन तक भी यह जानकारी पहुँच पाए। 

कमेंट करके जरूर बताये यह Post आपको कैसी लगी ?


Post a Comment

0 Comments