Q1. एक कारखाने में 30 मजदूर काम करते है, 10 मजदूर और आ जाने से कुल मजदूरी 9000 रुपये से बढ़ जाती है, लेकिन औसत मजदूरी 75 से घट जाती हैं। प्रारम्भ में काम करने वाले मजदूरों की कुल मजदूरी क्या थी ?
(A) 33000
(B) 42000
(C) 36000
(D) 48000
ANS: = (C) 36000
Q2. A, B को 20% लाभ पर कोई घड़ी बेचता हैं। B उसे C को 30% लाभ पर बेचता हैं। C उसे D को 10% हानि पर बेचता हैं। यदि B का लाभ A की तुलना में ₹80 अधिक है, तो D इसे कितने रुपये में खरीदता हैं ?
(A) 702
(B) 802
(C) 740
(D) 520
ANS: = (A) 702
Q3. एक स्कूल ग्रुप एक जैसी तीन बसें भाड़े पर लेता हैं, और 4/5 सीटें घेरता हैं। 1/4 यात्रियों के चले जाने के बाद शेष यात्री केवल दो बसों का उपयोग करते हैं। अब दो बसों में घेरि गई सीटों की भिन्न क्या होगी ?
(A) 1/2
(B) 4/5
(C) 9/10
(D) 5/4
ANS: = (C) 9/10
0 Comments