Q1. कोई दुकानदार ₹72 में 10 की दर से 60 संतरे खरीदता है, और ₹90 में 12 की दर से समान संख्या में संतरे खरीदता है। वह इस लेन-देन में ₹118 खर्च करता हैं और ख़रीदे हुए सभी संतरे बेचता हैं। यदि पुरे लेन-देन में 26% का लाभ होता है, तो 32 संतरों का विक्रय मूल्य ज्ञात करें ?
(A) ₹320
(B) ₹313.60
(C) ₹316.80
(D) ₹336
ANS: = (D) ₹336
Q2. समान लम्बाई वाली दो रेलगाड़ियाँ, सामान्तर पटरियों पर एक ही दिशा में 44km/h तथा 32km/h की गति से चल रही हैं। तेज चाल से चलने वाली गाड़ी दूसरी गाड़ी को 72 सेकण्ड में पार कर लेती है। प्रत्येक ट्रेन की लम्बाई कितनी हैं ? (m में)
(A) 75
(B) 120
(C) 100
(D) 135
ANS: = (B) 120
Q3. एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या का अनुत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या से अनुपात 5:2 था। यदि अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 14 अधिक होती, तो उत्तीर्ण तथा अनुत्तीर्ण छात्रों का अनुपात 4:3 होता। परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कितनी थी ?
(A) 98
(B) 89
(C) 90
(D) 99
ANS: = (A) 98
Q4. एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे। इस चुनाव में मतदाता सूची के कुल 10% मतदाओं ने अपने मप का प्रयोग नहीं किया तथा 60 मतों को अवैध घोषित किया गया। सफल उम्मीदवार सूची के कुल मतों का 47% मत प्राप्त करके 308 मतों से जीता। असफल उम्मीदवार को मत प्राप्त हुए ?
(A) 2000
(B) 2060
(C) 2606
(D) 3000
ANS: = (C) 2606
0 Comments