Q1. "सलमा डैम" किस देश में स्थित हैं ?
(A) अफगानिस्तान
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) ईरान
ANS: = (A) अफगानिस्तान
Details:-सलमा डैम अफगानिस्तान में स्थित हैं। यह डैम चिश्त-ए-शरीफ नदी पर बना है। इस डैम को मैत्री बांध(Friendship Dam) के नाम से भी जाना जाता है, इस डैम को अफगानिस्तान में भारत ने बनाया हैं।
Q2. "अगलेगा आइलैंड" कहाँ स्थित है ?
(A) मॉरीसस
(B) मालदीव
(C) अंडमान-निकोबार द्विप समुह
(D) जापान
ANS: = (A) मॉरीसस
Details:-अगलेगा आइलैंड(Agalega Island) मॉरीसस(Mauritius) में स्थित है। मॉरीसस की राजधानी पोर्ट लुईस(Port-Luis) हैं। हाल ही में भारत ने घोषणा की है कि भारत वहाँ अपना मिलिट्री बेस बनाएगा।
Q3. Which is the deepest point of North-America ?
नॉर्थ-अमेरिका का डिपेस्ट पॉइंट कौन सा हैं ?
(A) Death Valley/डेथ वैली
(B) Mount Denali/माउंट डेनाली
ANS: = (A) Death Valley/डेथ वैली
Q4. Which is the highest point of North-America?
नॉर्थ-अमेरिका का सबसे ऊँचा बिंदु कौन सा हैं ?
(A) Death Valley/डेथ वैली
(B) Mount Denali/माउंट डेनाली
ANS: = (B) Mount Denali/माउंट डेनाल
Details:- माउंट डेनाली नॉर्थ-अमेरिका का सबसे उच्चतम बिंदु हैं, इसका पूर्व नाम Mount-McKinley हैं। यह अलास्का के पास स्थित है।
0 Comments