Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चेचक किस वायरस के कारण होता है


Chechak

Q1. चेचक किस वायरस के कारण होता है ?
(A) वेस्ट नाइल (West Nile)
(B) वैरिसेला (Varicella)
(C) हर्पस सिंप्लेक्स (Herpes simplex)
(D) रइनोवायरस (Rhinovirus)
ANS: = (B) वैरिसेला (Varicella)
Details:-चेचक एक विषाणु जनित संक्रामक रोग है। यह वैरिसेला वायरस के कारण होता है। इसमें तेज बुखार, पीड़ा, जलन, बेचैनी तथा सम्पूर्ण शरीर पर लाल दाने निकल आते हैं। इसका संचरण सीधे वायु द्वारा, छींक द्वारा अथवा खाँसी द्वारा होता है।  

Q2. वुड-स्पिरिट के रूप में जाना जाता है ?
     Wood spirit is known as ?
(A) एथेनॉल (Ethanol)
(B) मेथनॉल (Methanol)
(C) एसीटोन (Acetone)
(D) बेंजीन (Benzene)
ANS: = (B) मेथनॉल (Methanol)
Details:- Methanol is the contraction of Methyl Alcohol. Methanol may also be called wood alcohol or wood spirit because it can be produces as a by-product of the wood distillation.
मेथनॉल मिथाइल अल्कोहल का संकुचन है। मेथनॉल को लकड़ी की शराब या लकड़ी की आत्मा भी कहा जा सकता है, क्योंकि इसे लकड़ी के आसवन के उपोत्पाद के रुप में उत्पादित किया जा सकता है। 

Post a Comment

0 Comments