Q1. वर्तमान में प्रचलित भारतीय राष्ट्रिय ध्वज का डिज़ाईन किसके द्वारा तैयार किया गया था ?
(A) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(B) मैडम कामा
(C) पिंगली वेंकय्या
(D) सुचेता कृपलानी
ANS: = (C) पिंगली वेंकय्या
Details:-भारतीय राष्ट्रिय ध्वज के वर्तमान स्वरूप का अस्तित्व 22 जुलाई 1947 को हुई संवैधानिक सभा बैठक में आया। इस ध्वज ने 15 अगस्त 1947 से 26 जनवरी 1950 तक डोमिनीयन आफ इंडिया और उसके बाद भारत गणराज्य के तौर पर देश का प्रतिनिधित्व किया। भारतीय राष्ट्रिय ध्वज को पिंगल वैंकया ने डिज़ाइन किया जिसमें केशरिया, सफेद और हरे रंग की समान पट्टियाँ है। इसकी लम्बाई और चौड़ाई का अनुपात 3:2 है तथा बीच में 24 तिल्लियों वाला चक्र है।
Q2. 2014 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली मुक्केबाज भारतीय महिला कौन थी ?
(A) लैशराम सरिता देवी
(B) मैरी कॉम
(C) अरुणा मिश्रा
(D) सरजूबाला देवी
ANS: = (B) मैरी कॉम
Details:-17वाँ एशियाई खेल दक्षिण कोरिया के इंचियोन में 19 सितम्बर 2014 से 4 अक्टूबर 2014 के मध्य आयोजित हुआ था। इस एशियाई खेल में भारतीय महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम ने पहली बार स्वर्ण पदक जीता, इस जीत के साथ ही वह एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज बन गई।
0 Comments