Q. निम्न में से कौन सी नदी पूर्वी घाटी की नदी नहीं हैं ?
(A) गोदावरी
(B) महानदी
(C) कृष्णा
(D) नर्मदा
ANS: = (D) नर्मदा
Details: - नर्मदा नदी अमरकंटक से निकलती हैं, और यह पूर्व से पश्चिम की ओर बहती हैं। और नर्मदा नदी मध्य-प्रदेश की जीवनदायनी नदी हैं। अर्थात यह मध्यप्रदेश की प्रमुख नदी हैं। इसी नदी के किनारे सरदार वल्ल्भभाई पटेल की मूर्ति गुजरात में बनायीं गयी हैं। जोकि विश्व की सबसे ऊँची मूर्तियों में से एक हैं। सरदार वल्ल्भभाई पटेल की मूर्ति की ऊँचाई 182meter हैं।
• पूर्वी घाट की पहाड़ियों के मध्य से भारत के चार प्रमुख नदियाँ होकर जाती हैं, जो गोदावरी, कृष्णा, महानदी और कावेरी नदी हैं। पूर्वी घाटी पर्वत श्रृंखला बंगाल की खाड़ी के समान्तर चलती हैं।
Follow us: -
Facebook group = https://www.facebook.com/KnowledgeMasti-101093118306686/
Whatsapp group = https://chat.whatsapp.com/BcqeXkft4Rp6PHSzs7K6Ma
Blog = https://knowledge024.blogspot.com/?m=1
Whatsapp group = https://chat.whatsapp.com/BcqeXkft4Rp6PHSzs7K6Ma
Blog = https://knowledge024.blogspot.com/?m=1
Telegram = https://t.me/Knowledgemasti
0 Comments