Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रवि स्कूल जाना चाहता हैं। वह अपने घर से, जो की पूर्व दिशा की ओर हैं, पश्चिम की ओर चलना शुरू करता हैं और एक क्रॉसिंग पर पहुँचता हैं। बायें जाने वाली सड़क एक पार्क की ओर जाती हैं। सामने की सड़क एक मंदिर की ओर जाती हैं। घर, मंदिर, पार्क और स्कूल प्रत्येक अलग-अलग दिशा - पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण में स्थित हैं, लेकिन इसी क्रम में जरूरी नहीं। स्कूल क्रॉसिंग की किस दिशा में हैं


Q. रवि स्कूल जाना चाहता हैं। वह अपने घर से, जो की पूर्व दिशा की ओर हैं, पश्चिम की ओर चलना शुरू करता हैं और एक क्रॉसिंग पर पहुँचता हैं। बायें जाने वाली सड़क एक पार्क की ओर जाती हैं। सामने की सड़क एक मंदिर की ओर जाती हैं। घर, मंदिर, पार्क और स्कूल प्रत्येक अलग-अलग दिशा - पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण में स्थित हैं, लेकिन इसी क्रम में जरूरी नहीं। स्कूल क्रॉसिंग की किस दिशा में हैं। 
(A) उत्तर 
(B) दक्षिण 
(C) पूर्व 
(D) पश्चिम 
ANS: = (A) उत्तर 
School




Post a Comment

0 Comments