Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

व्रीहि



Q1. वैदिक साहित्य में प्रयुक्त व्रीहि शब्द का अर्थ क्या हैं ?
(A) जौ 
(B) तिल 
(C) गेहूं 
(D) चावल 
ANS: = (D) चावल 
Details = वैदिक साहित्य में व्रीहि एवं तंदुल का तात्पर्य 'चावल' से हैं। गेहूं के लिए 'गोधूम' शब्द का प्रयोग किया जाता था। 

Q2. "Subroto cup" is associated with-
"सुब्रतो कप"............ के साथ जुड़ा हुआ हैं -
(A) Hockey / हॉकी 
(B) Football / फ़ुटबॉल 
(C) Basketball / बास्केटबॉल 
(D) Badminton / बैडमिंटन 
ANS: = (B) Football / फ़ुटबॉल। 
फुटबॉल से जुड़े कप और ट्रॉफी - फीफा विश्व कप, कोलम्बो कप, जूल्स रिमेट ट्रॉफी, यूरोपीय चैम्पियन कप, बंदोदकर ट्रॉफी, चाकोय गोल्ड ट्रॉफी, डीसीएम कप, डूरंड कप, रोवर्स कप, संजय गोल्ड कप, संतोष ट्रॉफी, सर आशुतोष मुखर्जी, सुब्रतो कप, टोड मेमोरियल ट्रॉफी, विट्टल ट्रॉफी और डॉ बी. सी. रॉय ट्रॉफी तथा फुटबॉल (जूनियर) इत्यादि। 

Q3. In economics, a good whose demand decreases when consumer income rises is called ?
अर्थशास्त्र में, उपभोक्ता की आय बढ़ने पर वस्तु की मांग में कमी होती हैं, उसे क्या कहा जाता हैं ?
(A) Veblen good / वेबलेन वस्तु 
(B) Normal good / सामान्य अच्छा 
(C) Exclusive good / विशिष्ट वस्तु 
(D) Inferior good / निचली वस्तु 
ANS: = (D) Inferior good / निचली वस्तु 

Q4.अपने साम्राज्य के विस्तार में चन्द्रगुप्त मौर्य की सहायता की थी -
(A) बौद्धायन ने 
(B) उपगुप्त ने 
(C) चाणक्य ने 
(D) शूद्रक ने 
ANS: = (C) चाणक्य ने। 
Details: = चाणक्य (कौटिल्य व विष्णुगुप्त के नाम से भी जाने जाते हैं) चन्द्रगुप्त मौर्य का प्रधानमंत्री व प्रधान पुरोहित था। वह बहुत ही कूटनीतिक व्यक्ति था। इसने चन्द्रगुप्त मौर्य को प्रशिक्षण एवं उसके मार्ग-निर्देशन का कार्य किया था, जिसके कारण उसे साम्राज्य विस्तार में सहायता मिली थी। 

Post a Comment

0 Comments