Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पौधों में क्लोरोसिस (Chlorosis) रोग किस धातु कि कमी से होता हैं



Q. पौधों में क्लोरोसिस (Chlorosis) रोग किस धातु कि कमी से होता  हैं ?
(A) Mg(मैग्नीशियम)
(B) Al (एल्युमिनियम)
(C) Cu (कॉपर)
(D) Fe  (आयरन)

ANS: - (A) Mg(मैग्नीशियम)

Examples: -


Chlorosis = क्लोरोसिस (Chlorosis) एक ऐसा रोग है जो केवल पौधों में पाया जाता हैं। इस रोग में पौधों में Mg धातु की कमी हो जाती हैं जिसके कारण पत्तियों का रंग पीला होने लगता हैं। यही वजह हैं की पैधो में पत्तियों के रंग पिले पड़ने लगते हैं।
अतः हम कह सकते हैं कि क्लोरोसिस (Chlorosis) रोग Mg धातु की कमी से होने वाला रोग हैं।

आपको यह पोस्ट अच्छी लगी और यह आपके के लिए जानकारी युक्त हो तो इसे 3 लोगो के सांथ और Share कीजिये, जिससे उन तक भी यह जानकारी पहुँच पाए।

कमेंट करके जरूर बताये यह Post आपको कैसी लगी ?

Post a Comment

0 Comments