Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गौतम बुद्ध को कौन-सी जगह ब्रम्ह्ज्ञान प्राप्त हुआ


Q.गौतम बुद्ध को कौन-सी जगह ब्रम्ह्ज्ञान प्राप्त हुआ ?
(A) सारनाथ
(B) बोधगया
(C) प्रयाग
(D) पाटलिपुत्र

ANS: - (B) बोधगया।

29 वर्ष की अवस्था में बुद्ध ने गृह त्याग कर दिया था। इसे बौद्ध ग्रंथो में "महाभिनिष्क्रमण" कहा गया हैं। इसके पश्चात् उन्होंने बोधगया (बिहार) में निरंजना नदी (आधुनिक फल्गु) के तट पर बोधिवृक्ष (पीपल) के नीचे समाधि लगाई। आठवें दिन वैशाख मास की पूर्णिमा के दिन ज्ञान प्राप्ति (संबोधि) के बाद वे गौतम बुद्ध, तथागत और शाक्यमुनि के नाम से प्रसिद्ध हुए।

आपको यह पोस्ट अच्छी लगी और यह आपके के लिए जानकारी युक्त हो तो इसे 3 लोगो के सांथ और Share कीजिये, जिससे उन तक भी यह जानकारी पहुँच पाए।

कमेंट करके जरूर बताये यह Post आपको कैसी लगी ?

Post a Comment

0 Comments